चंबा ,11 जुलाई: अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं संयोजक सांस्कृतिक कार्यक्रम उप समिति मिंजर मेला अमित मैहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों के ऑडिशन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबा (बाल) में 17 से 21 जुलाई प्रातः 10:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक रखा गया है ।उन्होंने बताया कि दिनांक 17 जुलाई को भरमौर व पांगी उपमंडल से संबंध रखने वाले कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे। 18 जुलाई को सलूणी व तीसा उपमंडल,19 जुलाई को उपमंडल भटियात व डलहौजी, 20 जुलाई को चंबा उपमंडल, तथा 21 जुलाई को जिला से बाहर के कलाकारों का ऑडिशन लिए जाएंगे।
himachaltehalakanews
More Stories
हिमाचल को डायमंड स्टेट्स अवार्ड से किया गया सम्मानित
धन की कमी को विकास कार्य में आड़े नहीं आने दिया जाएगा : राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार
जिला चंबा (नैनीखड्) डूंडियारा बांग्ला में शहीदे आजम भगत सिंह का शहीदी दिवस धूमधाम से मनाया