January 3, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर पीएनबी ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

हमीरपुर 21 अगस्त। अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य पर न्यू रोड हमीरपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया।पंजाब नेशनल बैंक के हमीरपुर मंडल के उप प्रमुख बी. डी. भाटिया और जिला अग्रणी प्रबंधक लक्ष्मी नारायण काजल की अगुवाई में आयोजित इस स्वास्थ्य जाँच शिविर का उदघाटन शहर के वरिष्ठ नागरिक रतन लाल शर्मा ने किया। रतन लाल शर्मा ने शिविर के लिए बैंक का आभार व्यक्त किया । शाखा प्रबन्धक आयुष भुटानी ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों का समाज में एक उच्च स्थान है और उनके सम्मान में ही यह शिविर लगाया गया है । इस मौके पर वीरेंद्र मल्होत्रा, प्रताप इन्दोरिया एवं अन्य वरिष्ठ नागरिक भी मौजूद थे ।