November 3, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

अंब में किसानों/बागवानों के लिए एक दिवसीय गोष्ठी आयोजित

ऊना, 25 मई :- बगवानी विभाग द्वारा अम्बेदकर भवन अंब में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली पर किसान/बागवानों के लिए एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें विधायक चिंतपूर्णी सुदर्शन सिंह बबलू ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। गोष्ठी में लगभग 400 किसान/बागवानों ने भाग लिया। इस अवसर पर सुदर्शन बबलू ने कहा कि किसानों/बागवानों के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना वरदान साबित हो रही है। उन्होंने किसानों/बागवानों से कहा कि सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली से पानी की बचत के साथ-साथ फसलों की पैदावार को भी बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि चिंतपूर्णी विस क्षेत्र को बागवानी की दृष्टि से विकसित जा रहा है। बागवान ड्रैगन खेती करने में रूचि दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में चिंतपूर्णी विस को डैªगन की खेती का हब बनाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक बागवानों को डैªगन खेती बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि बागवान डैªगन की खेती करके अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ कर सकेंगे।इस अवसर पर उप-निदेशक बागवानी डॉ. एस के बक्शी ने अपने विभाग से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बागवान सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली स्थापित करने के लिए बागवानी विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। तथा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का लाभ उठा सकते हैं।

विषय विशेषज्ञ बागवानी डॉ केके भारद्वाज ने जिला ऊना में ड्रैगन फ्रूट की खेती के बारे में तथा उप परियोजना निदेशक डॉ. रमेश राणा ने प्राकृतिक खेती के बारे में बगवानो को विस्तार से जानकारी दी।एसबीआई बैंक के प्रबंधक संजू बंगा ने बताया कि किसान/बागवानों को प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं के लिए ऋण देने बारे जानकारी प्रदान की। इस मौके पर प्रगतिशील किसान मुश्ताक अली ने ड्रैगन फ्रूट की खेती पर अपने विचार सांझा किए। ये बागवान किए सम्मानितइस मौके पर जिला ऊना के 7 किसानों को बागवानी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वाले बागवानों में सुरिंदर कुमार, राज कुमार, सुरिंदर पाल, अनुभव, राजिंदर कुमार, शौकत अली तथा सतपाल शामिल हैं।इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा अपने अपने विभागों से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई गईं।

इस अवसर पर वैज्ञानिक केवीके ऊना डाॅ मीनाक्षी, एसएमएस अंब डाॅ शिव भूषण, एचडीओ ऊना डाॅ नेहा, एचडीओ हरोली डाॅ नेहा, एचडीओ अंब डाॅ वरिंद्र कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।