February 18, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

अगस्त्या इंटरनेशनल प्रा. लि. में भरे जाएंगे पद

ऊना, 17 अगस्त। मैसर्ज अगस्त्या इंटरनेशनल प्राईवेट लिमिटेड बेला बाथड़ी में चार पद भरे जाएंगे जिसमें 1 पद सर्च इंजन ऑपटिमाइजेशन, 1 पद एक्पोर्ट-इम्पोर्ट स्पेशियलिस्ट और सेल एग्जीक्यूटिव के दो पद शामिल हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 21 अगस्त को प्रातः 10 बजे आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सर्च इंजन ऑपटिमाइजेशन पद के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन और एसएफओ प्रमाण पत्र होना जरुरी है। इस पद के लिए 20 से 25 हज़ार रूपये प्रतिमाह वेतन निर्धारित किया है। एक्पोर्ट-इम्पोर्ट स्पेशियलिस्ट पद के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन और एक-दो साल का अनुभव होना अनिवार्य है। इसके अलावा सेल एग्जीक्यूटिव पद के लिए ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ-साथ एक-दो साल का अनुभव तथा वेतन 20 हज़ार रूपये प्रतिमाह दिया जाएगा। सेल एग्जीक्यटिव पदों के लिए केवल पुरुष अभ्यर्थी पात्र होंगे। इन पदों के लिए आयु सीमा 25 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है।उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड नम्बर, दो पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ व मूल प्रमाण पत्र सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 9317502255 पर सम्पर्क किया जा सकता है। साक्षात्कार में आने जाने का यात्रा भत्ता देय नही होगा।