December 6, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

अग्निवीर वायु भर्ती हेतू 27 जुलाई से 17 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन करें

ऊना, 19 जुलाई – एयरमैन चयन केंद्र अंबाला द्वारा अग्निपथ योजना के तहत पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू एंड कश्मीर, लद्दाख व हिमाचल प्रदेश के अविवाहित पुरूषों व महिलाओं के लिए अग्निवीर वायु भर्ती आयोजित की जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए विंग कमांडर एवीजी रैड्डी, कमांडिंग आफिसर, 1 एएससी, वायु सेना अंबाला कैंट ने बताया कि अग्निवीर वायु भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 27 जुलाई से 17 अगस्त तक भारतीय वायु सेना की बेवसाईट https://agnipathvayu-cdac-inपद पर जाकर आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अग्निवीर वायु भर्ती के लिए अभ्यर्थी का जन्म 27 जून, 2003 से 27 दिसम्बर, 2006 के मध्य होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि अग्निवीर वायु भर्ती के लिए पंजीकरण और परीक्षा शुल्क 250 रूपये रहेगा। उन्होंने बताया कि अग्निवीर वायु भर्ती के आॅनलाईन परीक्षा 30 अक्तूबर से आयोजित होगी। अभ्यर्थी योग्यता से संबंधित जानकारी के लिए भारतीय वायु सेना की बेवसाईट पर सम्पर्क कर सकते हैं।