हमीरपुर 26 मई: किसी संस्थान, स्कूल, होटल और अन्य बहुमंजिला भवनों तथा पेट्रोल पंपों इत्यादि के लिए अग्नि सुरक्षा से संंबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने और इस प्रमाण पत्र के संंबंध में लोगों के मार्गदर्शन के लिए अग्निशमन विभाग जिला हमीरपुर के प्रत्येक उपमंडल के अग्निशमन केंद्र या चौकियों में अगले माह खुले दरबार आयोजित करेगा। गृह रक्षा दसवीं वाहिनी हमीरपुर के कमांडेंट सुशील कुमार ने बताया कि इन खुले दरबारों की तिथियां जल्द ही निर्धारित कर दी जाएंगी।
उन्होंने कहा कि अगर किसी संस्थान, स्कूल, होटल, पेट्रोल पंप या अन्य बहुमंजिला भवनों के मालिकों को अग्नि सुरक्षा से संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने में कोई समस्या आ रही है या उन्हें इससे संबंधित कोई जानकारी अथवा मार्गदर्शन चाहिए तो वे इन खुले दरबारों में गृह रक्षा दसवीं वाहिनी हमीरपुर के कमांडेंट या अग्निशमन अधिकारी हमीरपुर के समक्ष अपना पक्ष रख सकते हैं।
More Stories
गुड गवर्नेंस इंडेक्स में जिला हमीरपुर का सराहनीय प्रदर्शन
डीसी ऊना ने निर्धारित किये खाद्य पदार्थों के दाम
उपमुख्यमंत्री की ऐतिहासिक घोषणा