December 6, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

अग्नि सुरक्षा की एनओसी के लिए करें ऑनलाइन आवेदन!

हमीरपुर 04 मई:- गृह रक्षा की दसवीं वाहिनी हमीरपुर के कमांडेंट सुशील कुमार ने बताया कि अग्नि सुरक्षा से संंबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए अब ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगर किसी संस्थान, स्कूल, होटल, पेट्रोल पंप या अन्य ऊंचे भवनों के मालिक अग्नि सुरक्षा से संंबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना चाहते हैं तो वे अग्निशमन विभाग की वेबसाइट hpfireservice.com एचपीफायरसर्विस डॉट कॉम पर ऑनलाइन आवेदन करके अग्निशमन केंद्र हमीरपुर में संपर्क कर सकते हैं।

अगर किसी संस्थान या भवन मालिक को एनओसी के संबंध में कोई समस्या आ रही है तो वह गृह रक्षा की दसवीं वाहिनी हमीरपुर के कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-292302 पर संपर्क कर सकता है या ईमेल hg10bn-hp@nic.in एचजी10बीएन-एचपी एट द रेट एनआईसी डॉट इन पर शिकायत भेज सकता है।