November 9, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का करें समाधान : विधानसभा अध्यक्ष

चंबा, 11 अगस्त: विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का निरीक्षण किया । उन्होंने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकासात्मक कार्यों को तय सीमा के भीतर पूर्ण करने को लेकर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश जारी किए।उन्होंने आज ग्राम पंचायत सिहुन्ता के गांव छालडा में लोगों की समस्याओं को सुना जिसमें ज्यादातर समस्याएं पानी बिजली व सड़कों को लेकर थी। उन्होंने अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कर शेष समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रेषित किया। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। इस दौरान उन्होंने कहा कि भटियात विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है बिजली, स्वच्छ पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और सिंचाई जैसी विभिन्न मूलभूत सुविधा लोगों को उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।इस अवसर पर स्थानीय पंचायतों के प्रतिनिधियों सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।