March 26, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

अध्यापकों एवं विद्यार्थियों की U-14 वॉलीबॉल टीम के बीच मैच खेला

आज दिनांक 02/08/2023 को विद्यालय में पाठ्यसहगामी क्रियाओं में विद्यालय के अध्यापकों एवं विद्यार्थियों की U-14 वॉलीबॉल टीम के बीच मैच खेला गया | टीम के कप्तान आदित्य राणा (कक्षा नवीं) नेअपनी टीम का नेतृत्व करते हुए प्रतियोगिता 2-1 से जीती | इस मैच मेंसमर यादव, आर्यन, शौर्य पंवार, सूर्यांश आदि ने अच्छा प्रदर्शन किया |मैच के दौरान श्रीमती वनिता धीमान ने कमेंटरी करते हुए सबकोउत्साहित किया | ये विजेता U-14 वॉलीबॉल टीम अब रीजनल स्पोर्ट्समीट में केंद्रीय विद्यालय मथाना (कुरुक्षेत्र) में विद्यालय को रिप्रेजेंटकरेगी| विद्यालय के प्राचार्य श्री एस. डी. लखनपाल ने विद्यार्थियों कोआगामी खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए आशीर्वचन देते हुए उन्हेंप्रोत्साहित किया |