बड़सर :- उपमंडल क्षेत्र बड़सर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय कनोह अंडर कंपलेक्स राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ब्याड़ के आठवीं कक्षा की छात्रा अनामिका शर्मा का चयन जिला हमीरपुर से 2023-24 इंस्पायर अवार्ड मानक स्कीम के लिए हुआ है । इस योजना के तहत छात्रों को साइंस मॉडल प्रोजेक्ट के लिए ₹10000 मिलते हैं। स्कूल के मुख्याध्यापक श्री लुद्दर दत्त, एसएमसी प्रधान श्रीमती सीमा और अध्यापिका निशा कौशल (टीजीटी आर्ट्स) ने इस उपलब्धि पर अनामिका शर्मा को हार्दिक बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। अनामिका ने इसका सारा श्रेय अपने साइंस अध्यापक श्री लुद्दर दत्त को दिया । उसने कहा कि हमारे साइंस के अध्यापक साइंस और गणित के विषयों को बहुत सरल तरीके से खेल गतिविधियों और प्रैक्टिकल तरीके से समझाते हैं तथा स्कूल की तस्वीर को भी एस एम सी तथा अध्यापकों के साथ मिलकर धीरे-धीरे बदल रहे हैं । इस मौके पर अनामिका शर्मा को स्कूल की ओर से सम्मानित किया गया
himachaltehalakanews
More Stories
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर में साझेदारी कार्यक्रम
केंद्रीय विद्यालय की चारदीवारी का कार्य जल्द पूरा करेें
ऊना के एक सफल मत्स्य उद्यमी की प्रेरक गाथामछली पालन से आत्मनिर्भरता की मिसाल बने जीवन लाल