November 3, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

अप्रेंटिसशिप को बढ़ावा देने हेतू जागरूकता शिविरों का करें आयोजन – उपायुक्त

ऊना, 11 अप्रैल :- जिला स्तरीय स्किल कमेटी की बैठक उपायुक्त ऊना राघव शर्मा की अध्यक्षता में बचत भवन ऊना में आयोजित की गई जिसमें 10 बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में उपायुक्त अप्रेंटिसशिप को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता शिविरों का आयोजन करें ताकि व्यवसायिक कोर्सों में उत्तीर्ण हुए अधिक से अधिक युवा लाभान्वित हो सके।

उन्होंने बताया कि औद्योगिक यूनिट में 30 से ज्यादा कामगार रखने वाली इंडस्ट्री को अप्रेंटिस रखना कानूनी अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में औद्योगिक यूनिटों को उनके कत्र्तव्यों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ ऊना के युवाओं को अलग-अलग टेªडों के तहत टेªनिंग करवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए ताकि युवाओं को बेहतर कौशल प्राप्त करके किसी भी औद्योगिक क्षेत्र में अच्छा मानदेय मिल सके। इसके अतिरिक्त टेªंड युवा प्रशिक्षुओं को अन्यों कम्पनियों में भी बेहतर रोजगार के अवसर मिलेंगें। उन्होंने औद्योगिक यूनिटों के प्रतिनिधियो तथा उद्योग विभाग ंसे आहवान किया कि ज्यादा से ज्यादा अपें्रटिसशिप सिस्टम को अपनाएं ताकि अधिक से अधिक युवा लाभान्वित हो सके। इसके अतिरिक्त सभी इंडस्ट्री को एनएपीएस पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य रहेगा।इस अवसर पर जिला समन्वयक एचपीकेवीएन मीनाक्षी ठाकुर, पीओ डीआरडीए, जिला रोजगार अधिकारी, गर्वमेंट व प्राईवेट आईटीआई के अधिकारी, शिवानी कौशल सहित विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।