November 3, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की डीसी ऊना से भेंटशीघ्र होगी जेसीसी की बैठक

ऊना 7 अगस्त: हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला ऊना के प्रतिनिधिमण्डल ने एनजीओ प्रधान रजनीश शर्मा की अगुवाई में सोमवार को उपायुक्त ऊना राघव शर्मा से भेंट की। इस दौरान उन्होंने जेसीसी की बैठक आयोजित करवाने का आग्रह किया। जिसपर उपायुक्त ने शीघ्र बैठक करवाने का आश्वासन दिया।एनजीओ प्रधान रजनीश शर्मा ने ज़िला के सभी विभागांे के अराजपत्रित कर्मचारियों से आह्वान किया है कि वे अपनी समस्याओं अथवा मांगों को महासंघ के ध्यान में लाएं ताकि बैठक का एजैंडा तैयार किया जा सके।प्रतिनिधिमण्डल में महासंघ के वरिष्ठ उपप्रधान तारा सिंह, महासचिव राजेश कुमार, प्रधान शहरी इकाई भाग सिंह, प्रधान खण्ड हरोली हरजिन्दर सिंह व उपप्रधान बेयन्त सिहं, प्रदेश प्रतिनिधि राजीव पाठक, जिला प्रतिनिधि मंजीत, मुनीश, चमेल सिंह व अशोक कुमार शामिल थे।