November 8, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

????????????????????????????????????

अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ के लिए जिला स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न!

बिलासपुर 21 जून,2023:- अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ प्रधानमंत्री 15 सूत्रीय कार्यक्रम के अन्र्तगत जिला बिलासपुर में किए जा रहे कार्यों की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आज उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक की अध्यक्षता में बचत भवन में सम्पन्न हुई। जिला में कुल 1111 आंगनबाड़ी केन्द्रों में से अल्पसंख्यक जनसंख्या वाले क्षेत्रों में 15 आगंनबाड़ी केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है जिसमें 19 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व 13 आंगनबाड़ी सहायिकाएं कार्य कर रही हैं। इन आंगबाड़ी केन्द्रों में अल्पसंख्यक समुदाय के 6 वर्ष से कम आयु के 318 बच्चे पंजीकृत हैं तथा 3 से 6 वर्ष के 94 बच्चे पूर्व पाठशाला शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इनमें पोषाहार भी प्रदान किया जा रहा है।विद्यालय शिक्षा की उपलब्धता के अन्तर्गत सभी समुदायों में शिक्षा को बिना किसी भेदभाव से समान रूप से पंहुचाया जा रहा है। जिला में स्थित विभिन्न वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में उर्दू की 8 सृजित पदों की रिक्तियों के संबंध में शिक्षा निदेशालय स्तर पर कार्यवाही प्रगति पर है। जिला में कोई भी शिक्षा विभाग के माध्यम से मदरसा नहीं चलाया जा रहा है। वर्ष 2022-23 के लिए अल्पसंख्य समुदाय के मेद्यावी 94 विद्यार्थियों के आवेदन आॅनलाईन छात्रवृति पोर्टल पर सत्यापित किए गए थे ।जिला में वर्ष 2022-23 में 238 अल्पसंख्यक जाॅब कार्डधारकों में से 132 द्वारा रोजगार की मांग की गई जिन्हें मनरेगा के अन्तर्गत रोजगार प्रदान किया गया। वष्र 2023-24 में अभी तक 240 अल्संख्यक जाॅब कार्डधारकों में से 44 द्वारा रोजगार की मांग की गई है जिन्हें मनरेगा के अन्तर्गत रोजगार प्रदान किया गया।जिला में दीन दयाल अन्तोदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिश्न तथा मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गरंटी योजना के तहत 321 अल्पसंख्यकों को लाभान्वित किया गया है।

कौशल विकास भत्ता योजना के तहत 71 आवेदकों को कौशल विकास भत्ता प्रदान किया गया है जबकि वर्तमान तिमाही में जिला में बेरोजगारी भत्ता योजना में 39 को भत्ता दिया जा रहा है।मुख्यमंत्री स्वाभलंबन योजना के तहत मार्च 2023 तक अल्पसंख्यक समुदाय के 6 आवेदकों को 57 लाख 8 हजार रूपये की राशि का ऋण तथा उसके विरूद्व 6.82 लाख रूपये की अनुदान राशि प्रदान की गई। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत इस समुदाय के एक आवेदक को 5 लाख रूपये का ऋण तथा इसके विरूद्व 1.75 लाख रूपये की राशि अनुदान के रूप में प्रदान की गई। 5 अल्पसंख्यकों को नीजि क्षेत्र में रोजगार मुहैया करवा गया। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 580 लाभार्थियों में से 87 अल्पसंख्यक लाभार्थी लाभान्वित हुए हैं। 21 अल्पसंख्यक लाभार्थियों को शौचालय निर्माण के लिए लाभान्वित किया गया।बैठक में विभागीय अधिकारियों व सदस्यों के अतिरिक्त गैर सरकारी सदस्य सतपाल पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद घुमारवीं, सेवानिवृत अभियंता अबदुल रहमाान व कवंलप्रीत कौर निरीक्षक ने भाग लिया।