November 8, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

अवैध रूप से शराब की तस्करी/बिक्री पर अंकुश लगाने हेतू मोबाईल टीमें कर रही – विनोद सिंह डोगरा

ऊना – राज्य कर एवं आबकारी विभाग के उप आयुक्त विनोद सिंह डोगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में अवैध रूप से शराब की तस्करी/बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए 7 स्थिर नाके और दो मोबाईल टीमें कार्य कर रही हैं। इस संबंध में 21 मई, 2023 से एक विशेष अभियान चलाया गया जिसमें 168 जांच नाके लगाकर ट्रांस्पोर्ट कम्पनी वाहनों सहित 705 अन्य वाहन चैक किए गए। इसके अलावा 176 लाईसेंसशुदा परिसरों के साथ-साथ 112 अन्य परिसरों (ढाबा इत्यादि) की भी चैकिंग की गई। उन्होंने बताया कि फील्ड कर्मचारी प्रत्येक लाइसेंस प्राप्त परिसर का निरीक्षण कर रहे हैं और नियमित आधार पर मानदंडों के अनुसार शराब के नमूने लेकर रासायनिक विश्लेषण के लिए भेजे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य कर एवं आबकारी विभाग ऊना ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में 140.44 करोड़ रूपये का राजस्व अर्जित किया है जोकि गत वित्त वर्ष की पहली तिमाही से 10.75 प्रतिशत ज्यादा है। इसके अलावा राज्य कर एवं उत्पाद शुल्क विभाग ने मैहतपुर में नकली शराब के अवैध निर्माण के मामले में अन्य विभागों को पूरा सहयोग प्रदान किया है।राज्य कर एवं आबकारी उप आयुक्त विनोद सिंह डोगरा ने बताया कि शराब की होम डिलीवरी के संबंध में अभी तक कार्यालय में इस प्रकार की कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा सक्रिय रूप से अवैध शराब की तस्करी/बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।