बड़सर विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड विझड के द्वारा महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी विझड़ी के सौजन्य से आंगनवाड़ी केंद्र चुआण मैं विश्व स्तनपान सप्ताह बहुत धूमधाम से मनाया गया वृत भोटा की पर्यवेक्षिका लता कुमारी ने उपस्थित गर्भवती महिलाएं व धात्री महिलाओं को बताया की बच्चों के लिए स्तनपान कितना महत्वपूर्ण होता है और जन्म से 6 माह तक बच्चों को केवल स्तनपान ही करवाना चाहिए उसके बाद ऊपरी आहार के साथ भी स्तनपान करवाते रहना चाहिए इस अवसर पर स्थानीय आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा स्थानीय महिलाएं उपस्थित रहे
himachaltehalakanews
More Stories
भारत में एकता और विविधता: हमारी असली पहचान:डॉक्टर चन्दन भारद्वाज
ई-केवाईसी और बेसिक सेफ्टी चेक करवाएं गैस उपभोक्ता
छात्राओं को बताया कि मासिक धर्म स्वच्छता और पोषण का महत्व