ऊना, 3 जून – राजकीय आईटीआई ऊना में जैंड्राॅयट एसआर सोल्यूशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा नोएडा में स्थापित डिक्शोन कम्पनी हेतू 8 जून को साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए आईटीआई के प्रधानाचार्य बीएस ढिल्लों ने बताया कि कैम्पस इंटरव्यू हेतू शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास, आईटीआई- इलेक्ट्रोनिक, इलैक्ट्रिकल व सभी मकेनिकल ट्रेड (फिटर, वेल्डर, पेंटर, टर्नर, एमएमवी, डीजल मैकेनिक ,मशीनिस्ट आदि ) व्यवसाय मे कोर्स कर रहे या पूर्ण कर चुके सभी अभ्यर्थी पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी की आयु 18 से अधिक होनी चाहिए।उन्होने बताया कि कंपनी द्वारा चयनित युवाओं 15000 रूपये मासिक वेतन के साथ अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी। कैम्पस इंटरव्यू में पात्र युवा अपने मूल प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों, शैक्षणिक प्रमाण पत्रों, आधार कार्ड, पैन कार्ड की प्रतिलिपियों के साथ भाग ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि युवाओं की चयन प्रक्रिया में पहले एक लिखित परीक्षा होगी और उसके बाद साक्षात्कार लिया जाएगा। उन्होने बताया कि इस कैम्पस इंटरव्यू में प्रदेश भर के सभी सरकारी व निजी आईटीआई के पास आउट व् प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे छात्र व 12वीं पास अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संस्थान के ट्रेनिंग व प्लेसमेंट अधिकारी मदन लाल तिवारी व् सतीश कुमार से दूरभाष 01975-223203 या 9625005075 पर संपर्क कर सकते हैं।
More Stories
भारत में एकता और विविधता: हमारी असली पहचान:डॉक्टर चन्दन भारद्वाज
ई-केवाईसी और बेसिक सेफ्टी चेक करवाएं गैस उपभोक्ता
छात्राओं को बताया कि मासिक धर्म स्वच्छता और पोषण का महत्व