February 14, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

आईटीआई के बच्चों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों बारे किया जागरूक

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र ,ऊना के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (कन्या) ऊना एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (बाल) ऊना में आरके कलामंच चिन्तपूर्णी द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियो को नशे के दुष्प्रभावों बारे जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह जानकारी देते हुए ज़िला तहसील कल्याण अधिकारी जातिंदर शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (कन्या) ऊना एवं राजकीयऔद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (बाल) ऊना के प्रशिक्षको सहित 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया |तहसील कल्याण अधिकारी, ऊना जतिन्द्र शर्मा ने विभाग की तरफ से बच्चों को नशे से बचने व पूरी मेहनत व लग्न से सम्बन्धित ट्रेड का प्रशिक्षण करअपना भविष्य संवारने का आवाहन किया।