ऊना, 19 अगस्त – विकास खण्ड ऊना में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत खण्ड स्तरीय राखी थाली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी किशोरी लाल वर्मा ने की। प्रतियोगिता में विकास खंड के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों ने भाग लिया। बीडीओ ने बताया कि खंड स्तरीय राखी थाली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विश्वकर्मा स्वयं सहायता समूह रैन्सरी, द्वितीय स्थान पर कृष्ण स्वयं सहायता समूह बहडाला और तृतीय स्थान श्री राम स्वयं सहायता समूह रैन्सरी ने हासिल किया। इसके अलावा उपस्थित स्वयं सहायता समूहों को खण्ड विकास अधिकारी ऊना द्वारा विभिन्न योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाई गई। इस अवसर पर ब्लॉक समिति अध्यक्ष यशपाल, एलएसईओ अंजू वाला, एसईबीपीओ निशा पुरी, एलवीडीसी सोनिया खन्ना व एमआईएस(ओए)वीना कुमारी उपस्थित रही।
himachaltehalakanews
More Stories
अणु, एनआईटी में 7 को बंद रहेगी बिजली
स्कूल सेफ्टी ऐप पर अपलोड होंगे स्कूलों के आपदा प्रबंधन प्लान
उपायुक्त ने लोगों की सुरक्षा के मद्देनज़र जारी की एडवाइज़री