February 9, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

आदर्श आचार संहिता की अनुपालना के लिए तैनात रहेंगी 51 टीमें


हमीरपुर । उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता की अक्षरशः अनुपालना के लिए जिले भर में 51 टीमें तैनात की गई हैं।
  उन्होंने बताया कि जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 3-3 उड़न दस्ते, 3-3 स्टैटिक सर्विलांस टीमें, 2-2 वीडियो सर्विलांस टीमें, एक-एक वीडियो व्यूइंग टीम और एक-एक अकाउंटिंग टीम तैनात रहेगी। जिला स्तर पर भी एक अकाउंटिंग टीम तैनात रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता की अनुपालना और चुनावी खर्च पर इन सभी 51 टीमों की कड़ी नजर रहेगी।