March 24, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

आमजन तक उत्तम स्वास्थ्य सुविधायें पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता : किशोरी लाल

बैजनाथ :- मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल ने शनिवार को बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत घिरथोली में 30 लाख की लागत से बने स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का लोकार्पण करके जनता को समर्पित किया। सीपीएस में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को सुगम एवं गुणात्मक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकार ने प्रदेश के दुर्गम, दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को घरद्वार तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ कर स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता को सुगम बनाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री, सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने प्रदेश के हर विधान सभा क्षेत्र में ‘आदर्श स्वास्थ्य संस्थान’ बनाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा इन संस्थानों में 134 तरह की लेबोरेटरी जांच सुविधाएं, स्पेशलिस्ट डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ के अतिरिक्त एमआरआई, सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे की सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि बैजनाथ में भी स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध करवाने के लिये दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। उन्होंने कहा कि बैजनाथ के चिकित्सक संस्थानों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाया जा रहा है। मुख्य संसदीय सचिव ने स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन के लिए भूमि दान करने वाले परिवार के सदस्यों मागों राम , घनीश्याम ,और गुड्डू राम को टोपी ब शाल पहनाकर सम्मानित किया। इससे पूर्व मुख्य संसदीय सचिव ने दयोल में ग्राम पंचायत धरेड, फटाहर तथा दयोल के पंचायत प्रतिनिधियों से बैठक कर वर्षा से हुए नुकसान का जायजा लिया । वहीं अन्य लोगों से उनकी समस्याओं को सुना।उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इस संकट की घड़ी में प्रदेश सरकार उनके साथ है। जिन लोगों के मकान, खेत और डंगों को भारी वर्षा से नुकसान हुआ है, वह पटवारी को रिपोर्ट करें ताकि उन्हें उचित मुआवज़ा मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को मनरेगा के तहत गांव की सड़कें व डंगे ठीक करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है ताकि प्रभावितों को यथा सम्भव सहायता शीघ्र प्रदान की जा सके। इस अवसर पर पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग शर्मा , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वरिंद्र जम्बाल, यूबा कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र रॉओ, वीएमओ महाकाल दिलावर सिंह , अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग संजीव सूद ,जिला परिषद सदस्य नीलम ठाकुर , प्रधान दियोल देव राज , प्रधान फटाहर उधो राम , प्रधान धरेड हरी सिंह , उपप्रधान दियोल अमित ठाकुर , पार्षद चंपा देवी , राजकुमार, विनय कुमार, सचिन शर्मा, उपप्रधान धरेड सुरेश चन्द , राजेंद्र ठाकुर ,मिलाप चन्द राणा , जगत राम , ओम प्रकाश, शलभ अवस्थी ,राजेंद्र परमार, जितेंद्र कोशल , कुलदीप सोनी , महिंदर डोहरी , रवि श्याल , जोगिंद्र कुमार , रविंद्र कुमार ,सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।