चंबा: जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जालम सिंह भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत जिला चंबा के विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ताओं के 73 नव सृजित पदों को भरने के लिए पुनः आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है । इसके तहत आवेदन प्रपत्र विभाग द्वारा निर्धारित शर्तों एवं वांछित दस्तावेजों के साथ संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाने होंगे । उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खंड पुखरी के तहत आशा कार्यकर्ताओं के 12 पद, स्वास्थ्य खंड समोट के तहत 14 पद, स्वास्थ्य खंड भरमौर के तहत 5 पद, स्वास्थ्य खंड तीसा के तहत 22 पद, स्वास्थ्य खंड किलाड़ के तहत 2 पद, स्वास्थ्य खंड चूड़ी के तहत 6 पद और स्वास्थ्य खंड किहार के तहत 12 पद भरे जाएंगे ।
आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 27 मई निर्धारित की गई है । उन्होंने बताया कि चंबा शहर के आवेदक अपने दस्तावेज खंड चिकित्सा अधिकारी पुखरी के कार्यालय और और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन संबंधित स्वास्थ्य खंड अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय या खंड चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है
More Stories
ऊना के रामपुर में खुलेगा हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग का कार्यालय, जल्द होगा विधिवत शुभारंभ – कुलदीप कुमार
जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में जनहित के कई मुद्दों पर हुई चर्चा
शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव ला रही है प्रदेश सरकार : सुरेश कुमार