January 24, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

आषाढ़ नाग मेले के आयोजन हेतू निविदाऐं आमन्त्रित!

चंबा,(बनीखेत ), 2 जून:- उपाध्यक्ष भूरू नाग मेला कमेटी एवं तहसीलदार डलहौजी रमेश कुमार चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल प्रशासन द्वारा 21 से 24 जून 2023 तक पधर मैदान में ज़िला स्तरीय आषाढ़ नाग मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेले के आयोजन हेतू पधर मैदान बनीखेत की अल्पकालीन नीलामी ( शर्तों सहित ) हेतू मोहरबन्द निविदाऐं आमन्त्रित की जाती हैं।मेला कमेटी द्वारा मैदान की न्यूनतम नीलामी बोली मुवलिग 25,00,000/- ( पच्चीस लाख मात्र ) रूपये निर्धारित की गई है। प्रत्येक निविदा मुवलिग 10000 /- रूपये ( दस हजार रूपये) प्रतिभूति के साथ स्वीकार की जायेगी तथा अधिकतम कीमत वाले बोलीदाता द्वारा करवाई गई प्रतिभूति मुवलिग 10000 /- रूपये अप्रतिदेय (Non-Refundable) होगी ।उन्होंने बताया कि इसके साथ ही मेले के आयोजन हेतू स्टेज व स्टेज के आगे डोम ( Water proof) के 1500 कुर्सीयां, वीआईपी के लिए सोफा सेट , टेबल, सांऊड सिस्टम, ऑर्केस्ट्रा इत्यादि व मन्दिर की सजावट (लाइटिंग इत्यादि) हेतू निविदाएं शर्तों सहित आमन्त्रित की जाती है। मेला कमेटी द्वारा न्यूनतम बोलीदाता को उक्त कार्य आवटिंत किया जाएगा ।

उपरोक्त सभी निविदाऐं अध्यक्ष आषाढ नाग मेला एवं उप मण्डल अधिकारी (नागरिक) डलहौजी के कार्यालय में 5 जून तक पहुंच जानी चाहिए। निविदाऐं 7 जून कोदोपहर बाद 3:00 बजे मेला कमेटी व निविदाताओं या उनके द्वारा अधिकृत प्रतिनिधियों के समक्ष बचत भवन हॉल डलहौजी नजदीक कार्यालय उप मण्डल अधिकारी (नागरिक) डलहौजी में खोली जायेंगी ।