December 6, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

इंद्र दत्त लखनपाल ने किया औद्योगिक क्षेत्र बल्ह विहाल का निरीक्षण

हमीरपुर 16 अप्रैल। विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने रविवार को जिला उद्योग केंद्र और अन्य विभागों के अधिकारियों तथा कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ औद्योगिक क्षेत्र बल्ह विहाल का दौरा किया। उन्होंने इस औद्योगिक क्षेत्र में नए उद्योगों की संभावनाओं, विभिन्न सुविधाओं के विस्तार और अन्य मुद्दों पर अधिकारियों के साथ व्यापक विचार-विमर्श किया।इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र बल्ह विहाल में उद्यमियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।

उन्होंने उद्योग विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे यहां सभी सुविधाओं का प्रावधान करें तथा उद्यमियों को यहां अपने उद्यम स्थापित करने के लिए प्रेरित करें। अगर कोई उद्यमी यहां निवेश करने का इच्छुक है तो उसका मार्गदर्शन करें, ताकि यहां अधिक से अधिक उद्योग लगाए जा सकें तथा स्थानीय युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक संदीप शर्मा, कांग्रेस के प्रदेश सचिव कृष्ण चौधरी, देवेंद्र राणा, पार्टी के अन्य पदाधिकारी, स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधि और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।-0-