बड़सर 25 फरवरी। विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने रविवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलियाह में कबड्ड़ी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।इस अवसर पर आयोजन समिति और सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि इस तरह की खेलकूद प्रतियोगिताएं जहां ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए अवसर प्रदान करती हैं, वहीं युवाओं को कई बुराइयों से दूर रखती हैं।विधायक ने बताया कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं। इससे प्रदेश में खेलों के लिए एक बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार होगा।इस अवसर पर विधायक ने आयोजन समिति को 5000 रुपये देने की घोषणा भी की।इससे पहले आयोजन समिति के पदाधिकारियों निखिल शर्मा, आदित्य शर्मा, रोहित शर्मा और अन्य लोगों ने विधायक का स्वागत किया तथा प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।प्रतियोगिता का पहला मैच रुद्र क्लब ऊना और बाबा बालक नाथ क्लब की टीम के बीच खेला गया।
himachaltehalakanews
More Stories
अनुपालना न करने पर टीसीपी ने 3 लोगों को दोबारा जारी किए नोटिस
पैरागाॅन निट्स लिमिटेड में भरे जाएंगे हेल्पर के 5 पद
जखेड़ा में निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर, उपायुक्त जतिन लाल ने किया शुभारंभ