December 27, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

इलैक्ट्रिक व्हील चेयर और बीपीएल की मांग को जल्द किया जायेगा पूरा : मनु

चम्बा : लवली प्रोफैशनल युनिवर्सिटी जालांधर में दिव्यांगजनों के लिये आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बाट पंचायत के त्रिलोक ने दो स्वर्ण पदक जीत कर चम्बा का नाम रोशन किया था । यह प्रतियोगिता 30 व 31 मार्च को जालांधर में हुई थी । डिस्कस थ्रो व क्लब थ्रो में त्रिलोक ने 15 प्रदेशों के प्रतिभागियों के साथ प्रतियोगिता में शामिल होकर दो स्वर्ण पदक हासिल किये थे । शुक्रवार शाम को करियां वार्ड के जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार मनु ने त्रिलोक के घर जाकर उनसे व परिवार से मुलाकात की । सर्वप्रथम उन्हे बधाई दी व हार, टॉपी, शाल व समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

त्रिलोक ने बताया कि एक दुर्घटना में उसके शरीर का निचला हिस्सा काम करना बंद हो गया है और चार सालों से वो बिस्तर पर ही हैं । खेल में काफी रूचि हैं परंतु अन्य प्रदेशों के मुकाबले हिमाचल में ऐसी कोई योजना नहीं जिससे किसी प्रकार की कोई मदद मिल सके । हालांकि सामजिक सुरक्षा पैंशन योजना व सहारा योजना का लाभ मिल रहा है जिससे परिवार चलाने में थोड़ा सहारा मिल जाता है । उनके परिवार में उनकी पत्नी व दो बच्चे भी है बड़ी मुश्किल से परिवार का पालन पोषण होता है । हालांकि बीपीएल में नाम भी शामिल नहीं है । उन्होने मांग कि बीपीएल सूचि में नाम शामिल होना चाहिये तथा एक इलैक्ट्रिक व्हील चेयर की इच्छा जाहिर की ताकि ज्यादा नहीं तो पंचायत घर तक तो चक्कर लगा आयें ।वहीं जिला परिषद मनोज मनु ने बताया कि हमारे लिये गर्व की बात है कि चार साल से चल फिर न सकने के कारण भी त्रिलोक का हौंसला कायम है और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में वो दो स्वर्ण पदक जीत कर आये हैं । यह अन्य लोगों के लिये भी प्रेरणास्त्रोत बने हैं । शुक्रवार शाम के त्रिलोक के घर जाने को और बधाई देने का मौका मिला । त्रिलोक ने जो इच्छा जाहिर की है बीपीएल के लिये तो वो अभी 13 अप्रैल को होने वाली ग्राम सभा के समक्ष इस मांग के जरूर रखेंगे और प्रयास करेंगे कि इनका नाम बीपीएल सूचि में शामिल हो सके । साथ में जो इलैक्ट्रिक व्हील चेयर की मांग है तो वो आगामी अपने बजट से उसको भी देने का हम पूरा प्रयास करेंगे । हिमाचल प्रदेश सरकार से भी मांग है कि जो इस तरह के युवक खेल के प्रति रूचि रखते हैं हौंसला कायम है और जीना चाहते हैं उनका सहयोग हेतु जरूर अन्य प्रदेशों की तर्ज पर कोई विशेष योजना चलायें ।