December 6, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

ईवीएम का प्रथम स्तरीय निरीक्षण 16 सितंबर से

धर्मशाला, 01 सितंबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला काँगड़ा में इलैक्ट्रोनिक मतदान मशीनों का प्रथम स्तरीय निरीक्षण 16 सितम्बर, 2023 से किया जाएगा इस बाबत शुक्रवार को डीसी कार्यालय में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी डा निपुण जिंदल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने समस्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को इलैक्ट्रोनिक मतदान मशीनों का प्रथम स्तरीय निरीक्षण के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों की प्रतियाँ भी उपलब्ध करवाई गई तथा समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को 16 सितम्बर, 2023 से प्रत्येक दिन ईवीएम के निरीक्षण के समय अपनी उपस्थिति सुनिश्चित् करने का आग्रह किया गया है तथा कार्य में किसी भी प्रकार की शंका होने पर तुरंत जिला निर्वाचन अधिकारी, उपस्थित अधिकारियों या कम्पनी के अभियन्ताओं को सूचित करें ताकि शंकाओं का त्वरित निदान सुनिश्चित किया जा सके।