February 13, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिक कहीं भी बना सकते है राशन कार्ड – उपायुक्त

ऊना, 6 दिसम्बर – उपायुक्त राघव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों के राशन कार्ड बनाए जाएंगे। राघव शर्मा ने बताया कि ऐसे श्रमिक जिनका देश में कहीं पर भी राशन कार्ड नहीं है और ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत है वे अपना राशन कार्ड बनाने के लिए पंचायत क्षेत्र में संबंधित पंचायत सचिव/सहायक व शहरी क्षेत्र में संबंधित निरीक्षक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, जिला ऊना के कार्यालयों में किसी भी कार्य दिवस में जाकर अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए संपर्क कर सकतें है। उन्होंने बताया कि श्रमिकों के राशन कार्ड बनवाने के लिए़ ई-श्रम पंजीकरण प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड दस्तावेज़ अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस पर कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01975-226016 पर संपर्क कर सकते हैं।