December 7, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

उद्यान विभाग के लीची और आम के बागीचों की नीलामी 10-11 जुलाई को

हमीरपुर 24 जून। जिला हमीरपुर में उद्यान विभाग के एक फल संतति एवं प्रदर्शन उद्यान और दो पौधशालाओं में लीची तथा आम की फसल की नीलामी 10 और 11 जुलाई को होगी। उद्यान विभाग के उपनिदेशक राजेश्वर परमार ने बताया कि गांव बडियाणा में स्थित फल संतति एवं प्रदर्शन उद्यान में लगी लीची की फसल की नीलामी 10 जुलाई को सुबह 11 बजे की जाएगी। इसी प्रकार गांव दियोट की फल पौधशाला में आम की फसल की नीलामी भी 10 जुलाई को दोपहर बाद 3 बजे की जाएगी।

उन्होंने बताया कि दियोटसिद्ध की पौधशाला में आम की फसल की नीलामी 11 जुलाई को सुबह 11 बजे होगी।राजेश्वर परमार ने बताया कि नीलामी में भाग लेने के इच्छुक ठेकेदार किसी भी दिन कार्यालय समय के दौरान फसल का निरीक्षण कर सकते हैं। नीलामी के लिए धरोहर राशि 500 रुपये रखी गई है। अधिक जानकारी के लिए हमीरपुर स्थित उद्यान विभाग के उपनिदेशक कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।