January 22, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का प्रवास कार्यक्रम

ऊना, 29 मई :- उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री वीरवार 1 जून को प्रातः 10 बजे हरोली में जल शक्ति विभाग के निर्मित होने वाले विश्राम गृह का शिलान्यास करेंगे। इसके उपरांत प्रातः 11.30 बजे उपमंडल बंगाणा में पिपलू मेले के समापन्न समारोह में बत्तौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उप मुख्यमंत्री शुक्रवार 2 जून को जेएसवी रेस्ट हाऊस घालूवाल में प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक हरोली विधानसभा क्षेत्र के ब्लाॅक लेवल अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। तदपश्चात दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक हिकैप्स इंटिच्यूट का दौरा करेंगे। इसके उपरांत बढे़ड़ा में कार्यकत्र्ताओं के साथ बैठक करेंग।उपमुख्यमंत्री शनिवार 3 जून को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस हरोली में कार्यकत्र्ताओं के साथ बैठक करेंगे। तदपश्चात दोपहर 2 बजे से सांय 5 बजे तक हरोली गांव की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का दौरा करेंगे। इसके उपरांत सांय 5 बजे से सांय 7 बजे तक सर्किट हाऊस ऊना में जेएसवी/पीडब्ल्यूडी/फल्ड/बिजली विभाग के एसई/एक्सिन के साथ बैठक करेंगे।

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री रविवार 4 जून को प्रातः11 बजे से 1 बजे तक पंजावर के कार्यकत्र्ताओं के साथ बैठक करेंगे और पंजावर में काॅपरेटिव टेªनिंग इंटिच्यूट का साईट विजिट करेंगे। तदपश्चात उपमुख्यमंत्री सांय 3 बजे से 5 बजे तक खड्ड गांव और राजकीय काॅलेज खड्ड का दौरा करेंगे।