चंबा, 27 जुलाई: उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज चंबा शहर के कश्मीरी मोहल्ला से भूस्खलन प्रभावित पांच परिवारों के सदस्यों के साथ जनजातीय सराय भवन में भेंट करके उनका कुशलक्षेम जाना। उपायुक्त ने प्रभावित परिवार के सदस्यों को हर संभव सहायता का भरोसा देते हुए उन्हें पेश आ रही विभिन्न समस्याओं के शीघ्र समाधान को लेकर एसडीएम चंबा और जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं । गौरतलब है कि गत दिनों भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से इन परिवारों के घर खतरे की जद में आ गए थे। लोगों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने इन परिवारों को जनजातीय सराय भवन में रहने की व्यवस्था की है । इसके पश्चात अपूर्व देवगन ने ज़िला मुख्यालय के समीप लगते बालू कस्बे में जनजातीय भवन का निरीक्षण भी किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भवन का समुचित उपयोग सुनिश्चित बनाने को लेकर मरम्मत एवं रखरखाव कार्यों के लिए जल्द प्राक्कलन तैयार किया जाए ताकि मामले को अनुमोदन के लिए संबंधित विभाग को प्रेषित किया जा सके । इस अवसर पर एसडीएम चंबा अरुण शर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे ।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना के रामपुर में खुलेगा हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग का कार्यालय, जल्द होगा विधिवत शुभारंभ – कुलदीप कुमार
जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में जनहित के कई मुद्दों पर हुई चर्चा
शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव ला रही है प्रदेश सरकार : सुरेश कुमार