December 27, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

उपायुक्त अपूर्व देवगन ने जवाहर नवोदय विद्यालय सरोल का किया सामान्य निरीक्षण

चंबा: उपायुक्त अपूर्व देवगन ने जवाहर नवोदय विद्यालय सरोल का दौरा कर विद्यालय में उपलब्ध विभिन्न व्यवस्थाओं का सामान्य निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने बाल और बालिका छात्रावास में विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं को भी जांच कर विद्यालय प्रबंधन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने विद्यार्थियों के साथ मिलकर दोपहर का भोजन भी छात्रावास की मैस में किया। उन्होंने इस दौरान विद्यार्थियों के भोजन में इस्तेमाल किया जा रहे राशन के स्टोर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना।उपायुक्त ने स्कूल प्रबंधन के साथ बैठक कर विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली और विद्यालय में आ रही समस्याओं को भी सुना। उन्होंने समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए भी उन्हें आश्वस्त किया।इसके उपरांत उन्होंने विद्यालय के निर्माणाधीन खेल मैदान का भी निरीक्षण किया।गौरतलब है कि जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा बालक- बालिकाओं के शैक्षिक विकास एवं उत्थान के लिये निःशुल्क शिक्षण व्यवस्था, भोजन, आवास एवं पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध करवाई जाती है।