बिलासपुर 17 जून,2023:- उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठषाला डंगार के जमा दो के छात्र निशांत पटियाल को जमा दो की परीक्षा को उत्कृष्ट अंकों के साथ तथा बिना किसी कोचिंग के नीट परीक्षा में 533 अंक प्राप्त कर उर्तीण करने पर सम्मानित किया।उन्होंने निशांत को उसकी सफलता पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि निशांत के साथ साथ उनके माता रीना देवी व पिता पवन कुमार पटियाल गांव मरयाणी तहसील घुमारवीं व विद्यालय प्रधानाचार्य राजेश शर्मा भी बधाई के हकदार हैं जो निशांत को निरन्तर प्रेरित करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि साधारण ग्रामीण परिवार से सम्बन्धित निशांत पटियाल ने अर्थक परिश्रम कर यह मुकाम हासिल किया है।
उपायुक्त ने निशांत की आर्थिक स्थिति के दृष्टिगत उसे आर्थिक सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होनेे निशांत पटियाल को 6 हजार की सम्मान राशि भेंट की।उन्होंने कहा कि निशांत पटियाल ने कड़े परिश्रम से अपने सपने को पूरा करने के लिए जो प्रयास किए हैं वह भविष्य में भी फलीभूत होंगे ऐसा मुझे विश्वास है। उन्होंने कहा कि निशांत अपने विद्यालय व क्षेत्र के लिए एक आदर्श बन कर उभरा है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी निशांत की तरह जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़े व अपने क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन करें।
More Stories
बिजली बिल जमा करवा दें लंबलू के उपभोक्ता
हमीरपुर में नशा विरोधी जागरुकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे राज्यपाल
हिम भोग – सेहत और स्वरोजगार का सुंदर सुयोग