ऊना, 29 जुलाई। उपायुक्त जतिन लाल ने सोमवार को बनौडे महादेव ऊना में पूजा अर्चना कर शीश नवाया और क्षेत्रवासियों के सुखमय और खुशहाल जीवन की मंगल कामना की। इस मौके पर बनौडे महादेव कमेटी ने उपायुक्त ऊना को शिव भगवान का चित्र और चुनरी देकर सम्मानित किया।इस दौरान उपायुक्त ने बनौडे़ महादेव ऊना परिसर में पौधा रोपण भी किया। उन्होंने कहा कि कहा कि पर्यावरण हमारा सांझा संसाधन है। हम सब लोग इससे जीवन का निर्वहन करते हैं। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारी प्रकृति व जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और पर्यावरण सरंक्षण में इनका अमूल्य योगदान है। उन्होंनेे कहा अगर हमें जल और गहराते पर्यावरण संकट से निजात पाना है तो पौधरोपण करना अत्यंत जरुरी है।इस मौके पर पीसीसी हिमाचल के सचिव संजीव सैणी, भूपिंदर ठाकुर, विजय धीमान, परीक्षित ठाकुर सहित मंदिर कमेटी के अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।
himachaltehalakanews
More Stories
कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष और सचिव ने किया कार्यालय भवन का निरीक्षण
वेद धारा ग्लोबल स्कूल में दो दिवसीय क्षमता निर्माण (Capacity Building Program) कार्यशाला का सफल आयोजन
प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री की स्मृति में भावपूर्ण जागरण का आयोजन