December 25, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

उपायुक्त ने आने वाले 48 घंटों को मध्यनज़र रखते हुए जारी की एडवाइज़री

ऊना, 7 जुलाई – उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मौसम विज्ञान केन्द्र, शिमला द्वारा आने वाले 48 घंटों में जिला ऊना के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा व अचानक बाढ़ का पूर्वानुमान है। उन्हांेने जिलावासियों से आहवान किया है कि स्वां नदी एवं अन्य खड्डों, नालों के समीप जाने या उनको पार करने से परहेज करें ताकि सुरक्षित रह सकें। उन्होंने जिले के किसी भी क्षेत्र में नदी, नालों और खड्डों के आस-पास अस्थायी रूप से रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे समय रहते सुरक्षित स्थानों पर चले जाएँ जिससे कि वे बरसात के दौरान होने वाले किसी संभावित खतरे से सुरक्षित रह सकें। उन्हांेने बताया कि चेतावनी जारी होने के बाद भी कुछ लोग नदी नालों और खड्डों के समीप चले जाते हैं, जिससे वह स्वयं की जान जोखिम में डाल देते हैं। उपायुक्त राघव शर्मा ने सभी ग्राम पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी सगठनों, एवं नागरिकों से अपील की है कि वे इस सन्देश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाएँ ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि सूचना को मद्देनजर रखते हुए अगले 48 घंटे तक सतर्क रहें।