March 24, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

उपायुक्त ने नशा निवारण एवं पुनर्वास केंद्र घालूवाल का किया निरीक्षण

ऊना, 17 फरवरी। उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने सोमवार को घालूवाल स्थित नशा निवारण व् पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नशा निवारण केंद्र में राष्ट्रीय मानकों के आधार पर उपलब्ध उपचार संबंधित सुविधाओं और वहां की व्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया। उपायुक्त ने पुनर्वास केंद्र में दी जा रही व्यक्तिगत काउन्सलिंग, योग, व्यायाम, आवश्यक दवाइयां की सुविधाओं के साथ-साथ खान-पान की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने वहां उपचाराधीन व्यक्तियों से भी मुलाकात की और नशे को छुड़ाने के लिए प्रदन की जा रही सुविधाओं तथा उनके जीवन में आ रहे सकारात्मक बदलावों पर फीडबैक् लिया। उपायुक्त ने बताया कि यह नशा निवारण केंद्र गुंजन संस्था द्वारा संचालित किया जा रहा है, जहां वर्तमान में 13 लड़कों का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने उपचाधीन लड़कों को प्रेरित किया और उनका मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि समय पर ईलाज से नशे को छोड़ना संभव है। उन्होंने कहा कि मजबूत मनोशक्ति, प्रभावी उपचार व सकारात्मक माहौल से नशे से जल्दी छुटकारा पाया जा सकता है।इस मौके पर जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव एवं क्रेडिट प्लानिंग अधिकारी ऊना संजय सांख्यान सहित गुंजन संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे।