चंबा, 11 मई :- उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज चंबा जिला के प्रसिद्ध भद्रकाली माता मंदिर भलेई में जाकर शीश नवाया और माता रानी का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि आज माता रानी भलई में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने माता रानी से प्रदेश के सुख, समृद्धि एवं शांति की कामना की।उन्होंने कहा कि प्रदेश के मंदिरों में अब मास्टर प्लान के तहत कार्य किए जायेंगे। प्रसिद्ध शक्तिपीठों के तर्ज पर प्रदेश के मंदिरों का विकास सुनिश्चित किया जायेगा ताकि मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। मंदिरों के विकास से प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी।
इस दौरान पूर्व मंत्री एवं विधायक आशा कुमारी, उपायुक्त चंबा अपूर्व देवगन, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, मुख्य अभियंता जल शक्ति विभाग सुनील कनोत्रा एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
More Stories
ऊना के रामपुर में खुलेगा हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग का कार्यालय, जल्द होगा विधिवत शुभारंभ – कुलदीप कुमार
जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में जनहित के कई मुद्दों पर हुई चर्चा
शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव ला रही है प्रदेश सरकार : सुरेश कुमार