December 6, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

उप स्वास्थ्य केंद्रों में छोटे बच्चों को हेपेटाइटिस बी का टीका लगाया जाता है निशुल्क : प्रवीण कुमार

बिलासपुर, 19 जून 2023। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हेपेटाइटिस रोग एक वायरल रोग है जो लीवर को प्रभावित करता है। वायरल हेपेटाइटिस मुख्य रूप से दो प्रकार का होता है एक तो संक्रामक हेपेटाइटिस और दूसरा रक्त रंजित हेपेटाइटिस । उन्होने बताया कि संक्रामक हेपेटाइटिस भोजन और पानी से फैलता है रक्तरंजित हेपेटाइटिस शरीर के तरल पदार्थ के संपर्क में आने पर फैलता है संक्रामक हेपेटाइटिस में ए और ई आते हैं रक्तरंजित हेपेटाइटिस में बी और सी आता है खतरे के हिसाब से देखा जाए तो हेपेटाइटिस सी सबसे ज्यादा खतरनाक होता है हेपेटाइटिस बी भी सी के बराबर ही खतरनाक होता है वायरल हेपेटाइटिस से बचने के लिए समाज को जानकारी रखना आवश्यक है। हेपेटाइटिस विश्व भर के विकासशील देशों की सबसे बड़ी समस्या है। विश्व में प्रतिवर्ष 13 लाख लोगों की मृत्यु हेपेटाइटिस के कारण हो जाती है। वायरल हेपेटाइटिस बी के कारण भारत के कुछ राज्यों में यह बीमारी बहुत ज्यादा होती है अधिकतर मामलों में या लीवर में किसी चोट के कारण होती हैं हेपेटाइटिस बी खतरनाक बीमारी है जिसकी वजह से लिवर कैंसर भी हो सकता है।

डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के अनुसार हर 30 सेकंड में एक व्यक्ति की मौत इस गंभीर बीमारी की वजह से हो जाती है वैसे भी यह महामारी का दौर है इससे वायरल हेपेटाइटिस के प्रति जागरूकता लाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि हेपेटाइटिस के लक्षण किसी में अगर दिखाई दे जैसे पीले रंग की त्वचा होना, आंखें पीली होना, उल्टियां आना, पेट में दर्द और बुखार हो सकता है । हेपेटाइटिस बी में व्यक्ति की आंखें पीली पेट में दर्द ,पेशाब का रंग गहरा दिखाई देता है, उसी तरह हेपेटाइटिस सी में व्यक्ति में थकान ,उल्टी होना भूख न लगना और आंखों और त्वचा का पीला होना हेपेटाइटिस सी के लक्षण हैं। अगर किसी व्यक्ति में इस प्रकार के लक्षण दिखाई दे तो वह अपनी जांच अवश्य डॉक्टर से करवाएं। हेपेटाइटिस का इलाज आसानी से उपलब्ध है। हेपेटाइटिस बी की वजह से लिवर सिरोसिस का खतरा होता है अगर समय रहते इसकी पहचान हो जाए तो इलाज संभव है लीवर सिरोसिस होने पर लीवर प्रत्यारोपण ही एकमात्र इलाज है।

उन्होंने बताया कि हेपेटाइटिस सी भी बी की तरह ही खतरनाक होता है लीवर सिरोसिस लीवर कैंसर का खतरा इसमें भी बना रहता है हेपेटाइटिस सी का इलाज संभव है हेपेटाइटिस सी ज्यादातर रक्त संक्रमण की वजह से फैलता है समय पर इसकी पहचान की जाए तो इलाज हो सकता है हेपेटाइटिस का इलाज अगर समय पर नहीं हो तो या लीवर को खराब कर सकता है । इसलिए लोगों को साफ भोजन व साफ पानी का प्रयोग और टीकाकरण के समय डिस्पोजेबल सिरिंज का प्रयोग करना चाहिए ताकि हेपेटाइटिस रोग ना फैले। छोटे बच्चों को हेपेटाइटिस बी का टीका उप स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क लगाया जाता है।