ऊनकोफैड व सहकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बगांणा के ध्नूसंर महादेव मंदिर परिसर में जिला में पैक्स सहकारी सभाओ को भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय द्वारा कम्प्यूटरीकरण की प्रथम चरण की योजना की समीक्षा करने व प्रशिक्षण बारे जिलाभर की 184 सभाओं के प्रतिनिधियों के कैम्प का आयोजन किया गया।इस कैम्प में सहकारिता विभाग के सहायक पंजीयक राकेश कुमार, ऊनकोफैड के चेयरमैन राजेन्द्र शर्मा व सहकारी सभाएं कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा, जिलाध्यक्ष प्रवीण शर्मा व महासचिव मुकेश कुमार सहित सभाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं ऊना राकेश कुमार ने इस योजना की समीक्षा करते हुए बताया कि जिला में चयनित 184 सहकारी सभाओ मे सें 93 सभाओ की आई डी बन चुकी है। जिनमें सें 75 सभाओं ने इनको एक्टीव करके कार्य प्रारंभ किया है। इन सभाओ में जन सेवा केन्द्रों का संचालन बारें इस योजना की जानकारी केन्द्र सरकार द्वारा नियुक्त ऐजंसी के जिला प्रबंधक दिनेश धीमान व उनकी टीम ने दी तथा प्रतिनिधियों द्वारा उठाएं विभिन्न प्रश्नों का भी निराकरण किया।सहायक पंजीयक ने जिला में बाकी सभाओं को भी इस योजना को शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिए ताकि भारत सरकार व प्रदेश सरकार के निर्देशों की अनुपालना से सभाओ में विविधकरण योजना से कार्यो के संचालन सें कारोबार से आय स्रोतों में वृद्धि हो सके। उन्होंने बताया कि सभाओं में माडल बाईलाज़ अपनाएं जा चुके हैं जोकि विविधकरण कार्यो को करनें में कानूनी वैधता प्रदान करते हैं। उन्होंने सभाओं के संचालन में पारदर्शिता व ईमानदारी से लोगों में विश्वास पैदा करने पर बल दिया। सभाओं के शेयर होल्डरों को अधिकतम 25 प्रतिशत का डिविडेंड को भी सुनिश्चित करने के साथ-साथ सभा के वार्षिक अंकेक्षण को वास्तविकता के आधार पर सुनिश्चत करवाने की जिम्मेदारी को निर्वहन करने को कहा। अंत में ऊनकोफैड के चेयरमैन राजेन्द्र शर्मा ने इस कार्यक्रम में पधारे सभी प्रतिनिधियों का आभार प्रगट किया व विशेष कर मन्दिर कमेटी के प्रधान प्रवीण शर्मा द्वारा आए हुए प्रतिनिधियों की अतिथित्य सेवा के लिए साधुवाद दिया।
himachaltehalakanews
More Stories
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर में साझेदारी कार्यक्रम
केंद्रीय विद्यालय की चारदीवारी का कार्य जल्द पूरा करेें
ऊना के एक सफल मत्स्य उद्यमी की प्रेरक गाथामछली पालन से आत्मनिर्भरता की मिसाल बने जीवन लाल