March 18, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

ऊना में सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर साइबर सुरक्षा कार्यशाला आयोजित

ऊना, 11 फरवरी। सुरक्षित इंटरनेट दिवस के अवसर पर लघु सचिवालय ऊना में सरकारी कर्मचारियों के लिए साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी (एनआईसी) ऊना भूपिंदर सिंह ने इंटरनेट पर बढ़ते साइबर अपराधों और उनसे बचने के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी। इसमें विभिन्न सरकारी विभागों के 40 से अधिक कर्मचारियों ने भाग लिया।भूपिंदर सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में इंटरनेट और फोन कॉल के माध्यम से धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने फिशिंग, मालवेयर, पहचान चोरी और साइबर उत्पीड़न जैसी चुनौतियों की पहचान और उनके बचाव के तरीकों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने सरकारी कर्मचारियों को सुरक्षित पासवर्ड प्रबंधन, दो-स्तरीय प्रमाणीकरण और सतर्क ऑनलाइन आदतों को अपनाने की सलाह दी।उन्होंने आगाह किया कि किसी भी संदिग्ध फोन कॉल, ईमेल या लिंक पर अपनी बैंकिंग व निजी जानकारी साझा न करें। अज्ञात स्रोतों से आए लुभावने ईमेल और एसएमएस से सावधान रहें और किसी भी ऑनलाइन धोखाधड़ी की स्थिति में तत्काल साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं।कार्यशाला के अंत में संवादात्मक सत्र आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों की साइबर सुरक्षा संबंधी शंकाओं का समाधान किया गया।इस अवसर पर जिला योजना अधिकारी संजय परमार, ई-जिला प्रबंधक साहिल शर्मा, नायब तहसीलदार (चुनाव) अजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।