हमीरपुर :- अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के तत्वाधान में कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग राजकीय बहुतकनीकी हमीरपुर द्वारा एआई उन्नति रुझान उपकरण और तकनीक विषय पर आयोजित सप्ताह भर चलने वाले अटल संकाय विकास कार्यक्रम (एफडीपी )का समापन आज राजकीय बहुत तकनीकी हमीरपुर के परिसर में हुआ।
इस सप्ताह भर चलने वाले एफडीपी भी कार्यक्रम में आईआईटी, आईआईआईटी ऊना, एनआईटी हमीरपुर, जैसे प्रमुख संस्थानों के शिक्षाविदो और उद्योग विशेषज्ञ ने ग्यारह तकनीकी सत्रों में व्याख्यान दिए और अपने ज्ञान और विचार सांझा किए।
कार्यक्रम के समन्वयक डॉ अमित नैय्यर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया।
राजकीय बहूतकनीकी हमीरपुर के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर ने संकाय विकास के सफल समापन पर सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।
More Stories
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर में साझेदारी कार्यक्रम
केंद्रीय विद्यालय की चारदीवारी का कार्य जल्द पूरा करेें
ऊना के एक सफल मत्स्य उद्यमी की प्रेरक गाथामछली पालन से आत्मनिर्भरता की मिसाल बने जीवन लाल