February 18, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

एआई मैं उन्नति रुझान, उपकरण और तकनीक पर अटल संकाय विकास कार्यक्रम का समापन

हमीरपुर :- अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के तत्वाधान में कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग राजकीय बहुतकनीकी हमीरपुर द्वारा एआई उन्नति रुझान उपकरण और तकनीक विषय पर आयोजित सप्ताह भर चलने वाले अटल संकाय विकास कार्यक्रम (एफडीपी )का समापन आज राजकीय बहुत तकनीकी हमीरपुर के परिसर में हुआ।
इस सप्ताह भर चलने वाले एफडीपी भी कार्यक्रम में आईआईटी, आईआईआईटी ऊना, एनआईटी हमीरपुर, जैसे प्रमुख संस्थानों के शिक्षाविदो और उद्योग विशेषज्ञ ने ग्यारह तकनीकी सत्रों में व्याख्यान दिए और अपने ज्ञान और विचार सांझा किए।

कार्यक्रम के समन्वयक डॉ अमित नैय्यर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया।
राजकीय बहूतकनीकी हमीरपुर के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर ने संकाय विकास के सफल समापन पर सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।