December 7, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

एचपीकेवीएन की योजनाओं का प्रचार करेगा कौशल रथ, एडीसी ने दिखाई हरी झंडी

हमीरपुर 09 अगस्त। युवाओं के कौशल विकास के लिए हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए निगम ने कौशल रथ लांच किया है। यह रथ प्रदेश भर में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की योजनाओं की जानकारी दे रहा है। शिक्षण संस्थानों में भी कौशल रथ के माध्यम से युवाओं एवं विद्यार्थियों को जागरुक किया जा रहा है। बुधवार को एचपीकेवीएन का यह रथ हमीरपुर पहुंचा। एडीसी जितेंद्र सांजटा ने उपायुक्त कार्यालय परिसर से इस रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि यह रथ जिला हमीरपुर के सभी विकास खंडों में जाकर लोगों को हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाएगा। इस अवसर पर कौशल विकास निगम की जिला समन्वयक आशा संदल ने एडीसी का स्वागत किया तथा कौशल रथ के माध्यम से निगम की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी राजकुमार और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।