एचपीयूएसएससए/ एनजीओ/ रिक्रूटमेंट एजेंसी द्वारा सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है, कि इन पदों की इंटरव्यू प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. यह इंटरव्यू प्रक्रिया (3) दिनों तक चलेगी. इंटरव्यू प्रक्रिया 26 अप्रैल 2023 , 27 अप्रैल 2023, 28 अप्रैल 2023, तक उम्मीदवारों के दूरभाष नंबर पर टेलिफोनिकली ऑनलाइन ही ली जाएगी. भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता दिखाने के लिए रिकॉर्डिंग रिकॉर्ड हेतु इंटरव्यू का रिकॉर्ड हेतु मुख्य कार्यालय शिमला में सुरक्षित रखी जाएगी .
जिसको भविष्य में “सूचना का अधिकार” पब्लिक इनफॉरमेशन ऑफीसर (PIO) Shimla द्वारा प्राप्त किया जा सकता है. इंटरव्यू प्रक्रिया सुबह 10:00 A.M बजे से लेकर शाम 5:00 P.M बजे तक ऑनलाइन ही ली जाएगी. इंटरव्यू प्रक्रिया में हिमाचल सामान्य ज्ञान ,एवरीडे साइंस ,कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूट, से संबंधित (20) प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न का जवाब देने के लिए आधे मिनट का समय तय किया गया है. इंटरव्यू प्रक्रिया में सफल होने के लिए उम्मीदवार को (12) क्रमांक लेना अनिवार्य किया गया है, उसके उपरांत ही इंटरव्यू में उम्मीदवार सफल घोषित किया जाएगा. प्रत्येक दिन (90) उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा.
इंटरव्यू का फाइनल में परिणाम 30 अप्रैल 2023 को इनरोलमेंट नंबर, उम्मीदवार के नाम सहित एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट www.hpussa.in पर शाम 5:00 P.M बजे देखा जा सकता है. उम्मीदवारों को इनरोलमेंट नंबर इंटरव्यू के दिन ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे. एजेंसी द्वारा सभी चुने गए उम्मीदवारों की सूची ऑडिट विभाग शिमला, हिमाचल प्रदेश सरकार के रोजगार कार्यालय को प्रेषित कर दी जाएगी. ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने (POLICE CHARACTER CERTIFICATE) पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र लेटेस्ट जमा नहीं करवाया है, वह आज शाम 5:00 P.M बजे तक अपना चरित्र प्रमाण पत्र जमा करें. एजेंसी ने सभी सूचना पट्ट, नोटिफिकेशन में पूरी जानकारी दर्शाई है, इन पदों के लिए कोई भी जानकारी छुपाई नहीं गई है. जो उम्मीदवार इंटरव्यू सफल करेगा , उन्हें ही नौकरी/ जॉब पर रखा जाएगा. एजेंसी द्वारा जो आवेदन शुल्क उम्मीदवारों से लिया गया है, वह नॉन रिफंडेबल रहेगा .
नोट:- यदि कोई उम्मीदवार इस (321) पदों की इंटरव्यू प्रक्रिया में सफल नहीं होता है, उसके उपरांत उम्मीदवार को भविष्य में इंटरव्यू का मौका निशुल्क एजेंसी द्वारा दिया जाएगा. इसकी जानकारी उम्मीदवार को दूरभाष माध्यम द्वारा दे दी जाएगी. यहां स्पष्ट बता दें, कि भर्ती प्रक्रिया में किसी भी तरह का प्रशासनिक दबाव / एमएलए/ मिनिस्टर डायरेक्टोरेट्स एप्रोच मान्य नहीं होगी. भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से न्यायिक/ निष्पक्ष की जाएगी. इस सूचना की आज 26/04/2023 को ऑफिशियल/ अधिकारिक पुष्टि की गई है. प्रदेश में कोविड-19 के चलते तमाम भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन ही ली जाएगी. एजेंसी ने सभी उम्मीदवारों से धैर्य पूर्वक इंटरव्यू देने का आह्वान किया है.
More Stories
सिस इंडिया लिमिटेड में भरे जाएंगे सुरक्षा गार्ड के 100 पद
प्राकृतिक खेती में मिसाल बना गांव हरनेड़
फार्मेसी ऑफिसर (एलोपैथी) के भरे जाएंगे 19 पद