ऊना- मैसर्ज़ एनजीजी पॉवर टेक इंडिया प्राईवेट लिमिटेड झोलां माजरा द्वारा 6 सितम्बर बुधवार को प्रातः 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। इस बारे जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि साक्षात्कार में प्रोडक्शन, सहायक डिजाइनर, सहायक फिटर, सहायक बैल्डर, सहायक एलटी वाइन्डर, सहायक एचटी वाइन्डर, सहायक कॉयल असेंबलर, सहायक कोर असेंबलर के 5-5 पद, एचआर का एक पद, निजी सचिव का एक पद एवं हेल्पर के 10 पद भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन पदो ंके लिए आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि प्रोडक्शन पद के लिए मकैनिकल में बीटैक और ट्रांस्फार्मर एमएफजी लाइन में 5 वर्ष का अनुभव, सहायक डिजाइनर पद के लिए मकैनिकल में बीटैक और 5 वर्ष का ट्रांस्फार्मर एमएफजी लाइन में ऑटोकैड अनुभव, सहायक फिटर पद के लिए 12वीं और आईटीआई, सहायक वैल्डर पद के लिए 12वीं और आईटीआई, सहायक एलटी वाइन्डर, सहायक एचटी वाइन्डर, सहायक कॉयल असेंबलर, सहायक कोर असेंबलर पदो ंके लिए ट्रांस्फार्मर एमएफजी लाइन में 5 वर्ष का अनुभव, एचआर पद के लिए ग्रेजुएशन व तीन वर्ष का अनुभव, निजी सचिव पद के लिए टाइपिंग और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में तीन वर्ष का अनुभव व हेल्पर के पदों के लिए 8वी व 10वीं शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01975-226063 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना के रामपुर में खुलेगा हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग का कार्यालय, जल्द होगा विधिवत शुभारंभ – कुलदीप कुमार
जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में जनहित के कई मुद्दों पर हुई चर्चा
शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव ला रही है प्रदेश सरकार : सुरेश कुमार