December 6, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

एम्को इंडस्ट्रिज़ शिवपुरा, मुबारिकपुर में भरे जाएंगे विभिन्न पद

ऊना, 13 सितम्बर – मैसर्ज़ एम्को इंडस्ट्रिज़ शिवपुरा मुबारिकपुर अम्ब द्वारा 16 सितम्बर को प्रातः 11 बजे उप रोजगार कार्यालय अम्ब में साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि साक्षात्कार में क्वालिटी कंट्रोल के दो पद, लेथ मशीन के पांच पद व फिटर हेल्पर के दो पद भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि क्वालिटी कंट्रोल पद के लिए शैक्षणिक योग्यता मकैनिकल में डिप्लोमा और दो साल का अनुभव तथा मासिक वेतन 13 से 15 हज़ार रूपये निर्धारित किया गया है। लेथ मशीन के पदों हेतू 10वीं/आईटीआई व संबंधित श्रेणी में डिप्लोमा व 12 हज़ार रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। हेल्पर फिटर पद के लिए फिटर में आईटीआई तथा मासिक वेतन 11,250 रूपये निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज़ फोटो, मूल प्रमाण पत्र व बायोडाटा सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।