एम्स बिलासपुर में लेप्रोस्कोपिक विधि द्वारा मूत्रनली का सफल ऑपरेशन कुल्लू के दूर-दराज इलाके से आए एक वर्ष के बच्चे का एम्स बिलासपुर में लेप्रोस्कोपिक विधि द्वारा मूत्रनली का सफल ऑपरेशन किया गया । एम्स बिलासपुर के बाल चिकित्सा सर्जरी विभाग (पीडियाट्रिक सर्जरी) नियमित रूप से बाल रोगों व जन्मजात दोषों की लेप्रोस्कोपिक सर्जरी कर रहा है और अब तक बीस अधिक सर्जरी करने का श्रेय प्राप्त कर चुका है ।इस विभाग में एपैंडिक्स, पित्ते की पथरी, हर्निया,गुर्दे, व अंडकोष इत्यादि रोगों व जन्मजात दोषों का ईलाज लैप्रोस्किस या ओपन सर्जरी द्वारा किया जाता है । इस तरह एम्स बिलासपुर प्रतिदिन रोगियों के विशिष्ट उपचार हेतु निरंतर कार्यरत है।
himachaltehalakanews
More Stories
बिजली बिल जमा करवा दें लंबलू के उपभोक्ता
हमीरपुर में नशा विरोधी जागरुकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे राज्यपाल
हिम भोग – सेहत और स्वरोजगार का सुंदर सुयोग