December 7, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

एम्स से रेफर गर्भवती रास्ते में करवाया सुरक्षित प्रसव मामले में कमेटी गठित

बिलासपुर 03 जुलाई 2023: बिलासपुर जिला में एम्स के डॉक्टरों ने एक गर्भवती महिला को खून की कमी बताकर रेफर करने मामले में उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने सोमवार को संज्ञान लेते हुए अतिरिक्त उपायुक्त डॉ निधि पटेल की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर दी है।

उन्होंने बताया कि यह दुर्भाग्य की बात है कि बिलासपुर जिला में इस तरह की घटना सामने आई है। उन्होंने कहा कि यह गनीमत रही कि जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित है। उपायुक्त ने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना ना हो इसके लिए अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर दी है जो कि जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

रिपोर्ट के आधार पर आगामी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।गौरतलब है कि गत दिनों उपमंडल सदर की एक गर्भवती महिला को प्रसव के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर लाया गया था, ईद की छुट्टी होने के कारण अस्पताल में गायनी चिकित्सक के ना होने के कारण ऐम्स रेफर कर दिया गया था जहां एम्स के डॉक्टरों ने ब्लड बैंक में खून की कमी बता कर गर्भवती महिला को शिमला रेफर किया गया,लेकिन एंबुलेंस कर्मियों ने बीच रास्ते में महिला का सुरक्षित प्रसव करवाया था