बिलासपुर 03 जुलाई 2023: बिलासपुर जिला में एम्स के डॉक्टरों ने एक गर्भवती महिला को खून की कमी बताकर रेफर करने मामले में उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने सोमवार को संज्ञान लेते हुए अतिरिक्त उपायुक्त डॉ निधि पटेल की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर दी है।
उन्होंने बताया कि यह दुर्भाग्य की बात है कि बिलासपुर जिला में इस तरह की घटना सामने आई है। उन्होंने कहा कि यह गनीमत रही कि जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित है। उपायुक्त ने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना ना हो इसके लिए अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर दी है जो कि जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
रिपोर्ट के आधार पर आगामी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।गौरतलब है कि गत दिनों उपमंडल सदर की एक गर्भवती महिला को प्रसव के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर लाया गया था, ईद की छुट्टी होने के कारण अस्पताल में गायनी चिकित्सक के ना होने के कारण ऐम्स रेफर कर दिया गया था जहां एम्स के डॉक्टरों ने ब्लड बैंक में खून की कमी बता कर गर्भवती महिला को शिमला रेफर किया गया,लेकिन एंबुलेंस कर्मियों ने बीच रास्ते में महिला का सुरक्षित प्रसव करवाया था
More Stories
अणु, एनआईटी में 7 को बंद रहेगी बिजली
स्कूल सेफ्टी ऐप पर अपलोड होंगे स्कूलों के आपदा प्रबंधन प्लान
उपायुक्त ने लोगों की सुरक्षा के मद्देनज़र जारी की एडवाइज़री