दिनांक 4-10-2023 को उप रोजगार कार्यालय घुमारवी बिलासपुर हि. प्र. तथा 5-10-2023 उप रोजगार कार्यालय श्री नैना देवी जी बिलासपुर हि. प्र. में 10:30 बजे से कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10th, 10+2 पास मासिक मानदेय 14500/- से लेकर 18500/- होगा। उम्मीदवार की न्यूनतम ऊंचाई 168 cm एवं वजन 54 Kg होना चाहिए।21-37 आयुवर्ग के केवल पुरुष उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित दिनांक 4-10-2023 को उप रोजगार कार्यालय घुमारवी बिलासपुर हि. प्र. तथा 5-10-2023 उप रोजगार कार्यालय श्री नैना देवी जी बिलासपुर हि.प्र. पहुँच कर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते है। अधिक जानकारी के लिए एस.आई.एस सिक्यॉरिटी, बिलासपुर के अधिकारी को 7807222237 पर संपर्क कर सकते है। उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश के रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हो और यदि पंजीकृत नहीं हैं तो ऑनलाइन अपना पंजीकरण कर ले तथा इंटरव्यू के लिए ऑनलाइन भी आवेदन करें। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए www.eemis.hp.nic.in पोर्टल पर जाएं निचे दिए गए कोड को स्कैन करें अथवा
himachaltehalakanews
More Stories
बाबा बालक नाथ मंदिर में 47.35 लाख का चढ़ावा
अजय की हर महीने हो रही 50 से 60 हजार की कमाई, हुनर के साथ मेहनत रंग लाई
झलाण, किटपल और अन्य गांवों में 4 दिन आंशिक रूप से बाधित रहेगी बिजली