चंबा, 5 अप्रैल :- सहायक अभियंता अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 अप्रैल को विद्युत उपमंडल चंबा- 2 के 33/11 केवी सब-स्टेशन के अंतर्गत आने वाले 11 केवी ओल्ड साहू फीडर की आवश्यक मुरम्मत व रख रखाव हेतु विद्युत आपूर्ति सुबह 09 बजे से सांय 05 बजे तक या कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत आने वाले गाँव ककियां, फुलनूटाला, बाड़ीदेहरा, काक्डोलु, भुज्जा, ऊटीप, बाड़का, आदि के आसपास विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।सहायक अभियंता ने यह भी बताया कि रखरखाव व मरम्मत का कार्य मौसम की स्थिति पर निर्भर रहेगा। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग का आह्वान भी किया है।
himachaltehalakanews
More Stories
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर में साझेदारी कार्यक्रम
केंद्रीय विद्यालय की चारदीवारी का कार्य जल्द पूरा करेें
ऊना के एक सफल मत्स्य उद्यमी की प्रेरक गाथामछली पालन से आत्मनिर्भरता की मिसाल बने जीवन लाल