February 18, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

कंजयाण कालेज के विद्यार्थियों से की मतदान की अपील

भोरंज । राजकीय महाविद्यालय भोरंज (कंजयाण) में सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरुकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ यानि व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी के तहत एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
 इस अवसर पर एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र 36-भोरंज के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संजय कुमार ने छात्र-छात्राओं को चुनावी प्रक्रिया के महत्व के बारे में जागरूक किया और उन्हें वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए आवेदन करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही समस्त छात्र व छात्राओं से लोकसभा चुनाव 2024 में बढ़-चढ़ कर भागीदारी करने का आह्वान किया, ताकि भोरंज विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत पिछले चुनावों की अपेक्षा अधिक हो।
 उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में पिछले दो चुनावों के दौरान कम मतदान प्रतिशतता वाले 414 मतदान केंद्रों में इस बार मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग ने मिशन-414 आरंभ किया है। इसके अलावा पिछले लोकसभा चुनाव में हिमाचल के 22 विधानसभा क्षेत्रों में 72 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था। इन विस क्षेत्रों ‘22 गोइंग टू 72’ कैंपेन चलाया जाएगा। इनमें जिला हमीरपुर का भोरंज विधानसभा क्षेत्र भी शामिल है। यहां पिछले लोकसभा चुनाव में 69.58 प्रतिशत मतदान हुआ था।
इस कार्यक्रम में स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बधाणी के प्रधानाचार्य अनिल डोगरा, महाविद्यालय की प्राचार्य आशा कुमारी और अन्य शिक्षक भी उपस्थित थे।