भोरंज 18 अगस्त। एसडीएम कार्यालय भोरंज के अंतर्गत ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदकों के ड्राइविंग टेस्ट 19 अगस्त को कंजयाण हैलीपैड पर सुबह 10 से दोपहर डेढ़ बजे तक होंगे। एसडीएम संजय स्वरूप ने बताया कि ड्राइविंग टेस्ट के अलावा वाहनों की पासिंग भी इसी दिन, इसी जगह दोपहर 2 से सायं 4 बजे तक की जाएगी। उन्होंने संबंधित ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदकों एवं वाहन मालिकों से निर्धारित तिथि एवं समय के अनुसार कंजयाण हैलीपैड पर उपस्थित होने की अपील की है।
himachaltehalakanews
More Stories
आईटीआई इलैक्ट्रिक व वैल्डर के साक्षात्कार इस दिन होंगे, जानिए कब
वाहन पासिंग व ड्राइविंग टैस्ट रद्द
गणतंत्र दिवस पर उत्सवी रंगों में सजेगा ऊना